Home रेवाड़ी रेवाड़ी पुलिस ने आदित्य हत्याकांड में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

रेवाड़ी पुलिस ने आदित्य हत्याकांड में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

98
0

रेवाड़ी पुलिस ने आदित्य हत्याकांड में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

सती कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते गोली लगने से हुई आदित्य नामक युवक की हत्या के मामले में रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने एक और आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपी की पहचान आसलवास निवासी धर्मपाल के रूप में हुई। पुलिस इस मामले में 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

 

जांचकर्ता उप-निरीक्षक अरविंद इंचार्ज चौकी भाडावास गेट रेवाड़ी ने बतलाया कि 24 मई 2019 की रात गांव आसलवास के दो युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर नाईवाली चौक की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को साइड नहीं देने पर महेश गैंग के कुछ सदस्यों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया था। इसका बदला लेने के लिए उसी रात धम्मल, सुखबीर व आसलवास के पूर्व सरपंच धर्मपाल के अलावा कई अन्य लोग सती कॉलोनी पहुंचे थे। यहां पहले से खड़े महेश गैंग के सदस्य कुतुबपुर निवासी आदित्य राव की गोली मार कर आरोपियों ने हत्या कर दी थी।

रेवाड़ी पुलिस ने आदित्य हत्याकांड में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी धर्मपाल को कल माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।