Home रेवाड़ी सांड की लड़ाई में दादी पोती घायल, देखे विडियो

सांड की लड़ाई में दादी पोती घायल, देखे विडियो

88
0

सांड की लड़ाई में दादी पोती घायल, देखे विडियो

रेवाड़ी में आवारा पशुओं का आतंक आये दिन बढ़ता जा रहा है। कई दिन पहले आवारा सांढ़ों की लड़ाई में एक युवक की जान भी जा चुकी है। हर गली हर मोहल्ले, हर चौराहे पर काल बनकर विचरते है ये आवारा पशु। जिससे रेवाड़ी के लोगो में दहशत का माहोल बना हुआ है।

 

अब ऐसा ही एक मामला रेवाडी के पूर्ण नगर से आया है । रेवाडी के पूर्ण नगर की है जहां आवारा सांढ़ों की लड़ाई में सांढ़ों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम ओर उसकी दादी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें रेवाडी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पूरी घटना वहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई। अभी भी घटना स्थल के आसपास लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने नगर परिषद के आला अधिकारियों से इन आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि दुबारा ऐसा हादसा न हो।

 

राजस्थान के लोग रेवाड़ी में छोड़ते है आवारा पशु 

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी की माने तो अभी तक 576 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा जा चुका है लेकिन नगर परिषद जितने पशु पकड़ती है उतने ही कुछ दिनों में दुबारा आ जाते हैं क्योंकि रात के अंधेरे में राजस्थान के लोग वहां के आवारा पशु रेवाडी सीमा में छोड़ देते हैं। इनकी लोगों से अपील है कि यदि वह बाहर के लोगों को रेवाडी में पशु छोड़ते देखें तो इसकी सूचना तुरन्त नगरपरिषद या पुलिस प्रशासन को दें ताकि इस दहशत के माहौल से निजात मिल सके।

आपको बता दें कि रेवाडी में हर गली हर चौराहे ओर हर बाजार में ये आवारा पशु नजर आते हैं जो अनेकों लोगों को हमेशा के लिए अपाहिज बना चुके हैं और पिछले वर्ष इन्ही आवारा पशुओं के कारण एक युवक की जान भी जा चुकी है लेकिन नगरपरिषद इस समस्या का संसधान अभी तक नहीं कर सकी।

सांड की लड़ाई में दादी पोती घायल, देखे विडियो