गांव खोरी स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में कृत्य करने के आरोपी को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के मोहल्ला भीम नगर निवासी नितिन के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव खोरी निवासी शिवचरण जांगडा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने खोरी बस स्टैण्ड पर आरा मशीन लगाई हुई है। अपने परिवार समेत यही रहता हूं। जो मेरी आरा मशीन के साइड में करीब 50 मीटर पर विश्वकर्मा मंदिर है जिसकी देखभाल व पूजा- पाठ मै ही करता हूं। जो 16/17 फरवरी की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति ने विश्वकर्मा मंदिर की मूर्ति के सामने थाली में लैट्रिन करके रख रखा है। जो यह घटना हिन्दू समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। जो ऐसा कार्य करके अज्ञात व्यक्ति ने समाज की अपवित्रता की भावना पैदा की है ।
खोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी गुरुग्राम के भीम नगर निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी आदतन अपराधी है। जांच में पता लगा है कि आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में अलग-अलग थानों में चोरी, छेड़छाड़ सहित कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए मानसिक रूप विक्षिप्त का भेष रख कर घूम रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में गुरुग्राम पुलिस को भी सूचित किया गया है।