अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 सुमिता मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि ई-गिरदावरी की मिसमैच की रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने वीसी के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, ई गिरदावरी, कृषि विभाग की योजना के तहत पराली की गांठ बनाने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि किसान ने अपने खेत में जो भी फसल बोई है उसका सम्बन्धित पोर्टल पर रजिस्टे्रशन होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत ही किसान को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा। अगर फसल खराब होती है तो फसल का खराबा भी उन्हीं को मिल सकेगा जिनका पोर्टल पर पंजीकृत है। किसानों के हित को मद्देनजर रखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल 15 मार्च से 18 मार्च 2022 तक दोबारा उपलब्ध है। इसलिए यदि किसी किसान ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ढेंचे के बीज पर भी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है तभी सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला रेवाड़ी में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण के कार्य को बेहतर तरीके से किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में एग्रीइंफ्रास्टैक्चर फण्ड के तहत एक केस स्वीकृत हो चुका है तथा दो केस अंडर प्रोसेस है। उन्होंने एसीएस को विश्वास दिलाया कि 31 मार्च तक 10 केस हो जाएगें। वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाई जायेगी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने वीसी के उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि से सम्बन्धित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण करवाना जरूरी है। किसानों ने जो भी फसल बोई है वे उसका पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडी में बेचने तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण के साथ-साथ किसान ने जो भी फसल बोई है उसका मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।