Home रेवाड़ी रेवाड़ी में बीती रात ताले तोड़कर कपड़ो की दुकान में चोरी,महंगी टी-शर्ट,...

रेवाड़ी में बीती रात ताले तोड़कर कपड़ो की दुकान में चोरी,महंगी टी-शर्ट, परफ्यूम, जूते और कैश भी चोरी

89
0

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव बखापुर निवासी सुरेन्द्र सिंह ने दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित कसौला चौक पर दी- अल्टीमेट नाम से कपड़ों का शोरूम खोला हुआ हैं। सुरेन्द्र के अनुसार बीती रात वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट आया था। सुबह किसी ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकान पर ताले नहीं लगे हुए। वह दुकान पर पहुंचा तो दोनों ताले गायब मिले और दुकान का शटर डाउन था।

wAAACH5BAEKAAAALAAAAAABAAEAAAICRAEAOw==

उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान चैक किया तो महंगी कीमत की 40 टी-शर्ट, 30 परफ्यूम, कई जोड़ी जूते और चप्पल गायब मिले। इतना ही नहीं गल्ले में रखे 12 हजार रुपए कैश भी गायब मिले। उसने तुरंत इसकी सूचना कसौला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है, जिससे चोरों तक पहुंचा जा सके।