Home रेवाड़ी रेवाड़ी में फंदे से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में...

रेवाड़ी में फंदे से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में 2 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

72
0

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव जोनावास का रहने वाला 32 वर्षीय हरिओम पशुओं की रखवाली के लिए रोजाना अपने नोहरे (प्लाट) में ही सोता था। शुक्रवार की शाम हरिओम को चाचा सूबे सिंह पशुओं को चारा डालने के लिए नोहरे में गया तो अंदर से ताला लगा हुआ मिला। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो सूबे सिंह पड़ोसी के मकान की छत पर गया और खुद के नोहरे में देखा तो हरिओम फंदे पर झूल रहा था। सूबे सिंह ने पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा और तुरंत हरिओम को नीचे उतारा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हरिओम ने बिजली की तार से फंदा लगाया हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

dharuhera thana

मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस को मौके से एक पेज का सुसाइड नोट मिला। साथ ही एक पैन भी पड़ा मिला था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरिओम ने वहीं बैठकर सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में उसने संजय, सतबीर दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। संजय उसके गांव का ही बताया गया है। सुसाइड नोट में उसने दोनों पर किसी केस में खुद को कोर्ट में क्लेम के झूठे मामले में भगोड़ा घोषित कराने का जिक्र किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

आपको बता दें कि हरिओम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं। उसकी मां की पहली ही मौत हो गई थी। अब इकलौते बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। हरिओम ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।