Home रेवाड़ी रेवाड़ी शहर में निकाली भगवा यात्रा, बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हिंदू...

रेवाड़ी शहर में निकाली भगवा यात्रा, बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हिंदू संगठनों के युवा

75
0

रामनवमी के अवसर पर आज रेवाड़ी में विशाला भगवा यात्रा का आयोजन किया गया. जहाँ बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों ने और गौ सेवा दलों के युवा एकत्रित हुए, जिन्होंने अपने वाहनों पर भगवा झंडा लाकर भगवान् श्री राम के नारे लगाते हुए शहर में भगवा झन्डा यात्रा निकाली.

रेवाड़ी शहर के सेक्टर 5 स्थित हिंदू युवा वाहनी के कार्यालय से शुरू की गई यात्रा शहर के धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक, नाइवाली चौक, बस स्टैंड होते हुए सेक्टर 5 पहुंची. जहाँ यात्रा का समापन किया गया.

हिंदू वहानी के जिला अध्यक्ष अजय हिंदू और यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि आज रामनवमी का पावन दिन है इसलिए आज हिंदुत्व का अलख जगाने के लिए शहर में भगवा झंडों के साथ यात्रा निकाली गई है.