आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मंगलवार को रेवाड़ी जिला के बावल उपमंडल में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता मुहिम के तहत मेगा कैंप का आयोजन हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व उपमंडल सेवा प्राधिकरण बावल के संयुक्त सहयोग से लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में मेगा कैंप में क्षेत्र के लोगों को जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी फोकस किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन ने मेगा कैंप का शुभारंभ किया। मेगा कैंप में एसडीएम बावल संजीव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कैंप का अवलोकन करते हुए प्रदत्त सेवाओं की जानकारी ली।
डालसा सचिव वर्षा जैन ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत इस मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कानूनी जानकारी मुहैया कराना है। इस मेगा कैंप के माध्यम से लोगों ने विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी, उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण बावल, आयुष विभाग, पेंशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, ट्रैफिक पुलिस रेवाड़ी, वन स्टॉप सेंटर, पंजाब नेशनल बैंक, भावना स्किन केयर रेवाड़ी, शक्ति वाहिनी व जिला बाल कल्याण इकाई द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है।
जैन ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के मेंगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन निरंतर जारी रहेगा और कोशिश की जाएगी कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों का पता चले। हर व्यक्ति को उससे संबंधित कानून के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और हमारा देश एक समृद्ध देश के रूप में विकसित हो।
जनहित में कैंप का आयोजन सराहनीय कदम : एसडीएम
एसडीएम बावल संजीव कुमार ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और प्रत्येक व्यक्ति के हितों को सुरक्षित करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकार के कैंप का आयोजन जनहित में सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संयुक्त भागीदारी के साथ जन जागरूकता में उठाए जा रहे कदम निश्चित तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोगी हैं।