Home रेवाड़ी जिला में चल रहे विकास कार्यो को दें गति: डीसी यशेन्द्र सिंह

जिला में चल रहे विकास कार्यो को दें गति: डीसी यशेन्द्र सिंह

58
0

डीसी यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में विकास कार्यो से जुडें विभागाध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग अपने विकास कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट आज सायं तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में चल रहे विकास कार्य, पूर्ण कार्य व लम्बित कार्य इत्यादि बारे सूचना दी जानी है ताकि विभागवाईज विकास कार्यो की समीक्षा कर उन कार्यो को तेजी से पूरा करवाया जा सके।
 

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यो की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत जिन विकास कार्यो पर कार्य लम्बित है उन्हें भी शीघ्र पूरा करवाया जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे मेजर प्रोजैक्टस पर संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान दे ताकि वह कार्य निर्धारित समय पर पूरा हो सके और लोगों को इन विकास कार्यो का लाभ मिल सकें।