Home रेवाड़ी रेवाड़ी जंक्शन पर बम की सूचना पर मॉक ड्रिल

रेवाड़ी जंक्शन पर बम की सूचना पर मॉक ड्रिल

84
0

मॉक ड्रिल के दौरान सबसे पहले कंट्रोल रूप को सुचना दी गई कि रेवाड़ी जंक्शन परिसर में एक लावारिश वस्तु रखी है. जिसमें बम होने की संभावना है. सुचना के बाद पुलिस की एमरजेंसी वैन डाईल 112 मौके पर पहुँचती है. जो अलग-अलग विभाग को आगे सुचना देती है. साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी जाती है. मॉक ड्रिल के दौरान ये देखा जाता है कि कंट्रोल रूप को सूचना मिलने के बाद कितने समय में पुलिस फ़ोर्स, एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियाँ और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँचता है. साथ ही जबतक बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं पहुँचता उस समय तक किस तरह स्थिति कोई संभालना है उसका अभ्यास किया जाता है.

 

पुलिस की पहले प्रथमिकता ये होती है कि उक्त स्थान को पब्लिक के लिए पूरी तरह से ब्लॉक कर दें, साथ ही जिस रास्ते से एमरजेंसी वाहन जाने होते है उस रस्ते को क्लियर रखें.

 

आपको बता दें कि जब कहीं बम मिलता है तो बम निरोधक दस्ता , स्पेशल डॉग और एक्सरे मशीन से जाँच करता है, आज हुई मोक ड्रिल में सूचना मिली थी की एक डब्बे में बम रखा हुआ है. इसलिए बम निरोधक दस्ते ने पहले जाँच की. जाँच में बम होने की पुष्टि हुई तो फिर डब्बे का एक्सरा लिया गया. ताकि ये पता लगाया जा सकते कि डब्बे में क्या है.

रेलवे स्टेशन पर मोक ड्रिल  बम निरोधक दस्ता करते हुए

उसके बाद डब्बे को उठाकर मट्टी के बोरी से कवर किया गया. फिर एक जगह पर बम को रखकर डिफ्यूज किया गया.  डीएसपी जमाल मोहम्मद ने बताया कि हकीकत में बम मिलने की सूरत में किस तरह से काम करने की जरूरत होती है इसका अभ्यास आज किया गया है. जो कुछ कमी रही है उसे सुधारने के लिए काम किया जायेगा.

ये भी पढ़े : https://rewariupdate.com/Police/Trader-commits-suicide-in-Rewari-domestic-discord-is-being/cid7328059.htm