आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित हो रहे अंत्योदय मेलों में लाभपात्र प्रभावी ढंग से लाभ उठा सके इसलिए संबंधित नोडल टीम की प्री-मेला काउंसलिंग की जा रही है। यह बात अंत्योदय मेलों के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कही। उन्होंने कहा कि वर्कशाप के माध्यम से की जा रही प्री काउंसलिंग में संबंधित आयोजन टीम के सदस्यों को पूरी जानकारी प्रदत्त की जा रही है और हर पहलू पर जागरूक करते हुए ही अंत्योदय मेलों में स्टॉल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीसी पाटिल शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, एसीएस विनित गर्ग, मिशन निदेशक मंदीप बराड़ ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के क्रियांवयन की समीक्षा भी की।
एडीसी ने उक्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से करने बारे कहा। एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कदम उठा रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजना का लाभ मिले इसके लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अपनाकर पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स को निर्देश दिए कि अंत्योदय मेलों में आने वाले आवेदनों को बिना किसी ठोस कारणों से रद्द न किया जाए।
एडीसी ने कहा कि जिला में पूर्व में दो चरणों में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया गया था। इन मेलों में जिन व्यक्तियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं, संबंधित बैंक उनके ऋण देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में संबंधित विभागाध्यक्ष तालमेल करके चयनित व्यक्तियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि उसके जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं करते हैं और जिला में डीसी यशेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में योजनाओं को फलीभूत किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी योजना पर विशेष फोकस रखकर चयनित व्यक्तियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि पशुपालन ऋण के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। जितने भी आवेदन पशु खरीद ऋण के लिए आते हैं, उसकी तमाम प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों की विशेष तौर पर डयूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों में विशेष स्टाल लगाकर चयनित व्यक्तियों के दस्तावेज पूरे करवाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।