जांचकर्ता ने बताया कि 29 सितंबर 2017 को खोल थाना में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। चोरी के मामले में पुलिस ने राजस्थान के जिला अलवर के गांव नंगली बलाहिर निवासी सुनील उर्फ सोनू व गांव दिदौली निवासी विक्रम उर्फ मामा को नामजद किया था। दोनों आरोपी इस मामले में फरार थे। आरोपियों को अदालत ने 15 सितंबर 2018 को उद्घोषित करार दिया था।
दूसरी ओर माडल टाउन थाना पुलिस ने गांव टांकड़ी निवासी राजेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। राजेश एनआई एक्ट के मामले में फरार था और अदालत द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।