रेवाड़ी, 25 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज जिला सचिवालय सभागार में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड डाटा की वेरीफिकेशन के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी अधिकारियों को वेरिफिकेशन के लिए अलाट किए गए गावों की वेरिफिकेशन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किए गए पंजीकरण, पटवारियों द्वारा की गई ई-गिरदावरी तथा हरसेक से हुई सैटेलाइट गिरदावरी की रिपोर्ट के तहत मिलान ठीक न मिलने की सूरत में हरियाणा सरकार की ओर से अधिकारियों के माध्यम से वेरिफिकेशन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे में उनके साथ अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चिह्निïत किए गए गांवों में वेरिफिकेशन की जा रही है।
बैठक उपरांत उपायुक्त यशेन्द्र सिंह आज पाल्हावास उप-तहसील के लाला गांव में फिजीकल वैरीफिकेशन करने के लिए दोबारा पहुंचें। यहां यह भी बतां दे कि वीरवार को उपायुक्त द्वारा लाला गांव की फिजीकल वेरीफिकेशन की गई थी उसका कार्य संतोषजनक नहीं मिला था। इस अवसर पर डीआरओ विजय यादव, नायब तहसीलदार अजय कुमार, सदर कानूनगो राजकुमार व पटवारी भी उपस्थित रहें।