Home हरियाणा बावल से डेढ़ माह से लापता नाबालिग और पलवल में नाबालिग से...

बावल से डेढ़ माह से लापता नाबालिग और पलवल में नाबालिग से दुराचार मामले में जोगी समाज में रोष

75
0

बावल से डेढ़ माह से लापता नाबालिग और पलवल में नाबालिग से दुराचार मामले में जोगी समाज में रोष

अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय भगवान के नेतृत्व में पलवल जिले में  नाबालिग बेटी के साथ हुए दुराचार और बावल में डेढ़ माह से लापता नाबालिग मामले को लेकर दक्षिण हरियाणा रेंज के एडीजीपी  विकास अरोड़ा से मिला।  जोगी  समाज की एक नाबालिग लड़की जो बावल क्षेत्र से  23 अगस्त 2020 से गायब है, उसको पुलिस ढूंढने मे अभी तक असफल रही है। दूसरी घटना पलवल की है जहा पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, उस मामले मे भी पुलिस अभी तक आरोपी के नही पकड़ पाई है.. इसको लेकर समाज मे रोष है। जोगी समाज ने एक कमेटी का गठन किया था , जो इन दोनो मामलो की पैरवी करेगा.. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अनूप जोगी, प्रेमानंद जोगी, राममेहर जोगी मंगाली, संदीप जोगी अधिवक्ता,जय भगवान चेयरमैंन, संयोजक डॉ. सतीश जोगी रेवाड़ी शामिल रहे।
  संगठन ने एडीजीपी  विकास अरोड़ा से मिलकर विस्तार से समाज की बेटियों के साथ हुई घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया,इस पर कार्यवाही करते हुए आईजी ने संबन्धित अधिकारियो को जल्दी दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया, रेवाड़ी जिला प्रधान रामनिवास जोगी व पलवल जिला प्रधान अनिल जोगी ने जिला स्तर पर चल रहे प्रयासों से अवगत करवाया। प्रान्त संयोजक डॉ. सतीश जोगी ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर समाज की बेटियों को न्याय नहीं मिला तो पुरे प्रदेश में समाज एकजुट होकर बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर राजू जोगी बेहनीवाल,सत्यप्रकाश गुलिया, अजित वकील, धर्मपाल जोगी, रमेश जोगी व हीरा जोगी पलवल आदि अन्य गणमान्य शामिल थे।