किसानों की तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिद्धध कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद खरीफ फसल की पलेव के चलते नहरों में पानी तथा बिजली आपूर्ति बढ़ाए जाने को मंजूर कराया है। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि रबी फसल बिजाई के दौरान किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिजली की आपूर्ति को बढ़वाया गया था। उसी तर्ज पर अब खरीब फसल की पलेव के चलते उन्होंने किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उनकी मांग पर जिला रेवाड़ी में आने वाली नहरी पानी को 5 दिन बढ़ा दिया गया है। रेवाड़ी में पहले 16 दिन नहरी पानी आता था, जो अब 21 दिन आया करेगा। साथ ही पानी की मात्रा को भी बढ़ाकर करीब 580 क्यूसिक के आसापस कर दिया गया है। इसके अलावा किसानों को 27 अक्तूबर से ट्यूबवैलों के लिए बिजली आठ से दस घंटे दी जाएगी। जिससे किसानों को पलेव करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में कोसली, जाटूसाना तथा डहीना केंद्रों पर किसानों का बाजरा समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए प्रतिदिन 800 किसानों का रोस्टर जारी किया जा रहा है। इसके अलावा खरीद कार्य पहले पांच दिन किया जा रहा था, उसे भी एक दिन बढ़वाया गया है, अब खरीद सप्ताह में छह दिन जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किसानों के बाजरे का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।