Home हरियाणा ई-निलामी 27 अक्टूबर को

ई-निलामी 27 अक्टूबर को

65
0

ई-निलामी 27 अक्टूबर को

गुरूग्राम जोन के अधीन आने वाली हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की गुरूग्राम, रेवाड़ी, नारनौल व धारूहेड़ा की शहरी संपदाओं में व्यवसायिक, वाणिज्यिक, संस्थागत एवं रिहायशी भूखंडों (प्लाटों ) की शुक्रवार 23 अक्टूबर को निर्धारित की गई निलामी तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह निलामी 27 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे नए सिरे से आरंभ होगी। यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी विजय राठी ने दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी बोलीदाता द्वारा 23 अक्टूबर को कोई बोली लगाई गई है तो उसे रद्द समझा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थगित की गई निलामी में 27 अक्टूबर को केवल वही बोलीदाता भाग ले सकेंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे तक ई-निलामी हेतु धरोहर राशि जमा करवा दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल ई-निलामी की तिथि पुन: निर्धारित की गई है, न कि पंजीकरण तिथि इ.एम.डी जमा करवाने की तिथि।