नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा आज खोल व डहीना खण्ड में युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला युवा समन्वयक मोनिका नान्दल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी गांव में युवा मंडलों का गठन करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निष्क्रिय युवा क्लब को सक्रिय बनाना, युवा सदस्यों में बढ़ोतरी करना व नए युवा क्लबों का गठन करना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2020 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 5 टीमों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिन गांव में युवा क्लब नहीं है उन गांव में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को युवा मंडलों में जोड़ना और उनको देश की तरक्की के लिए भागीदार बनाना है। आज खोल व डहीना ब्लाक के राष्ट्रीय स्वयं सेवक हिमाशु, लोकेश, राकेश, अनिता आदि के द्वारा युवा मंडलों के गठन का कार्य प्रारंभ किया गया।