Home हरियाणा मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

67
0

मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत स्थित जगन गेट चौकी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने का प्रयास करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान यूंपी के आगरा जिला के असमालापुर निवासी नीरज के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता उमेश कुमार निवासी सैक्टर 04 ने पुलिस मे दी हुई अपनी शिकायत मे बताया की मै धारुहेडा चुँगी दिल्ली रोड पर बंधन बैक मे नौकरी करता हुँ ।मैने गत 30 जुलाई को सुबह करीब 09.30 ए.एम से 10 ए.एम के बीच अपनी बाईक खडी करके बैक के अन्दर आकर अपना बैक का काम करने लगा कुछ समय बैक के बाहर शोर मचने की आवाज आई तो हमने देखा की एक व्यक्ति राजेश बता रहा था कि मै इस लडके को देख रहा था कि ये आपकी बाईक पर बैठकर उसको चुराने की कोशिश कर रहा था

राजेश ने बताया की इसी लडके ने मेरी सर्विस स्टेशन पर खडी मोटर साईकिल मे चाबी लगाकर मोटर साईकिल को चोरी करने की कोशिश की थी। मेरी नजर इस पड़ी तो ये लड़का वहा से निकल गया तो मैने इसका पिछा किया तो अपने आप को छुपाते हुए , ये लडका बंधन बैक के सामने आकर इस बाईक पर बैठ गया इसकी हरकतो पर मेरी नजर थी जैसे इस लडके ने बाईक पर बैठकर अपनी जेब से चाबी निकालने लगा तुरन्त मैने उसी समय इसको पकड लिया पकडने के बाद मैने उस लडके का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नीरज पुत्र अमन निवासी चावकी जिला आगरा उ0प्र0 बताया। पुलिस को सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी निरज पुत्र छितरसिंह निवासी असमालापुर जिला आगरा यू.पी. को गिरफतार कर लिया है।