रेवाड़ी : सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव सुन्दरोज निवासी पकंज उर्फ रोंज के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 25 जुलाई को गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि नेपाल उर्फ अजय उर्फ सिलेण्डर पुत्र दिलदार सिंह निवासी सुन्दरोज रेवाडी अपराधी किस्म का लडका है व अवैध हथियार रखता है। वह जाम नगर फिलिंग स्टेशन पंचगावा पर नौकरी करता है।
मिली सुचना के आधार पर रैडिंग पार्टी तैयार करके सीआईए रेवाड़ी पुलिस जाम नगर फिलिंग स्टेशन पंचगावा पहुंचे तो पुलिस को वहाँ एक शख्स मिला। पुलिस ने उसका नाम पता-पूछा तो उसने अपना नाम नेपाल उर्फ अजय उर्फ सिलेण्डर पुत्र दिलदार निवासी सुन्दरोज जिला रेवाड़ी बतलाया। पूछताछ के दौरान उसने बतलाया कि मेरे गांव के पंकज उर्फ रौंज पुत्र उदयसिंह ने मुझे एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस रखने के लिए दिया था जो मैंने मेरे घर पर रखा है।
नेपाल उर्फ अजय उर्फ सिलेण्डर को पुलिस गांव सुन्दरोज मे उसके मकान पर लेकर गई तथा उसके घर से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पुछताछ के दौरान पकंज उर्फ रोंज का नाम सामने आने पर सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मामले मे सलिंप्त दुसरे आरोपी पंकज उर्फ रोंज पुत्र उदय सिंह निवासी सुन्दरोज जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है