Home हरियाणा रेवाड़ी :आज 6 घंटे बंद रहेगी बिजली

रेवाड़ी :आज 6 घंटे बंद रहेगी बिजली

70
0

रेवाड़ी :आज 6 घंटे बंद रहेगी बिजली

आज 6 घंटे बंद रहेगी 220 केवी सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के कारण।

बिजली शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते 14 अगस्त को इससे जुड़े 5 फीडरों की सप्लाई को 6 घंटे तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में सिटी-1 और 3 का एरिया भी प्रभावित रहेगा। सब स्टेशन इंचार्ज जेई प्रथम बबलेश सैनी ने बताया कि इन फीडरों से जुड़े टी-3 ट्रांसफार्मर की शनिवार को मेंटेनेंस से संबंधित कामकाज किया जाना है।

इस दौरान इसकी सिटी बदलने सहित अन्य काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 11 केवी लिसान वाटर वर्क्स, अग्रवाल मैटल, जाट सायरवास, सिटी-3 और सिटी-1 फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा।