Home हरियाणा एसीएस संजीव कौशल ने वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना से संबंधित...

एसीएस संजीव कौशल ने वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

74
0

एसीएस संजीव कौशल ने वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

 राजस्व एवं आपदा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
एसीएस ने वीसी में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  स्वामित्व योजना के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को करें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित समय पर लोगों को इसका लाभ दिया जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव-गांव में कैंप लगाकर इस कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सभी जिलों में स्वामित्व योजना के काम को निर्धारित अवधि में पूरा करें, ताकि लोगों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।
वीसी में डीआरओ राजेश ख्यालिया ने बताया कि जिले में प्रथम चरण के तहत ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा लाल डोरे के ग्रामीण सर्वे का कार्य इस सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बाताया कि जिला में 1729 डीड बांटी जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सप्ताह 40 नक्शे फाईनल करने हेतु भिजवा दिए जाएंगे।