Home हरियाणा राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

61
0

राजकीय कॉलेज के भवन निर्माण के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

राजकीय कॉलेज रेवाड़ी के विद्यार्थी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रेवाड़ी एसडीएम रविंद्र यादव को राजकीय महाविद्यालय के भवन स्थानांतरित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय में करीब चार सौ विद्यार्थी अलग अलग विभागों की पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने  हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा। राजकीय महाविद्यालय की घोषणा 2015 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी । लेकिन अभी तक इस महाविद्यालय के लिए ना कोई जमीन अलॉट की गई है और ना ही इसे स्थानांतरित किया गया है । घोषणा कोड 10292 है  । परंतु अब तक इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

विद्यार्थियों को विद्यालय भवन में पढ़ाया जा रहा है, जहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस कॉलेज के लिए भूमि अलॉट करना नितांत आवश्यक है। इससे इन क्षेत्र के होनहार युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है। इसलिए हम जनहित, क्षेत्रहित एवं उच्च शिक्षा हित में महाविद्यालय को स्थानांतरित कराने की मांग करते है। अभाविप के जिला कार्यालय मंत्री व जिला मीडिया संयोजक योगेश भारद्वाज ने कहा कि हमे आशा है कि प्रशासन इस पर ध्यान देकर जल्द से जल्द भवन को स्थानांतरित करवाएंगे। उन्होंने बताया कि अब आगे इस विषय पर पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुका है । अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सैनी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी को ऐसी जगह स्थानांतरित किया जाए जहां सभी मूलभूत सुविधाएं हो अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी ।

 

महाविद्यालय की छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में केवल 4 कमरे हैं जिनमें 300 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं । जिससे पढ़ाई मैं बहुत कठिनाई होती है । कॉलेज में कई मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है जिससे विद्यार्थियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।  इस अवसर पर प्रभा, आशु ,बिंदिया, साहिल ,जतिन, शिवम ,लखन ,विशाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।