जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मित्तल की अध्यक्षता में एनजीओ मॉर्निंग ग्लोरी पब्लिक सोसायटी रेवाड़ी की सलोनी सिंगला के सहयोग से जिला न्यायालय रेवाडी के कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिंक उत्पीड़न पर इसके नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि अगर किसी भी महिला कर्मचारी का कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ होता है तो वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी शिकायत कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आंतरिक शिकायत समिति जिला न्यायिक परिसर रेवाड़ी में दर्ज करा सकती है।
मॉर्निंग ग्लोरी पब्लिक सोसायटी की सलोनी सिंगला ने इस अवसर पर महिला कर्मचारियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इस कार्यशाला में रेवाडी की सभी न्यायालयों के कर्मचारी शामिल रहे।
इस मौके पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी वर्षा जैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया गया है जिस पर आमजन मुफ्त कानुनी सहायता प्राप्त कर सकते है।