Home हरियाणा CM मनोहर लाल ने कहा प्रदेश में न्यूनतम बेसिक डीसी रेट निर्धारित...

CM मनोहर लाल ने कहा प्रदेश में न्यूनतम बेसिक डीसी रेट निर्धारित होगा, महंगाई दर के अनुसार होगी वृद्धि

71
0

CM मनोहर लाल ने कहा प्रदेश में न्यूनतम बेसिक डीसी रेट निर्धारित होगा, महंगाई दर के अनुसार होगी वृद्धि

भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के पदाधिकारियों के साथ मजदूर संगठनों की मांगों को लेकर गुरुवार को सीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि पूरे प्रदेश का न्यूनतम बेसिक डीसी रेट निर्धारित होगा। एनसीआर क्षेत्र एवं दूसरे जिलों में कॉस्ट आफ लिविंग को ध्यान में रखते हुए स्लैब बनाकर नए डीसी रेट तय किए जाएंगे। डीसी रेट में महंगाई दर के अनुसार वृद्धि होती रहेगी।

 

आढ़तियों की तरह यदि कोई पैक्स लाईसेंस लेना चाहते हैं तो मार्केटिंग बोर्ड उन्हें अनुमति प्रदान करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों की तर्ज पर ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का वेतन हर माह सुनिश्चित करने के लिए कोष की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से उन्हें समय पर वेतन मिलेगा। ग्रामीण विकास के लिए अलग से फंड जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग में कांट्रेक्ट पर लगे हुए टर्म अपोंटीज कर्मचारियों को पदनामित किया जाए।

 

मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड में अनुबंधित कर्मचारियों से कोई हादसा होने पर एकतरफा जांच न कर कर्मचारी को अंतिम सुनवाई का अवसर दिए जाने के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि झज्जर के झाड़ली में कंपनी कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने एवं पैक्स कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव से पहले मजदूर संघ एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों से सुझाव लिए जाएं ताकि मजदूरों के लिए बनाए जाने वाले कानून मजदूर हितैषी हों। प्रदेश सरकार मजदूरों की हर उचित मांग को पूरा करने तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निवारण करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।

 

मोरनी में स्थानीय बच्चों को नेचर गाइड का देंगे प्रशिक्षण
पंचकूला के समग्र विकास को सुनिश्चित करने और इसे आर्थिक राजधानी के रूप में भी विकसित करने के लिए सीएम ने पंचकूला एकीकृत विकास योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोरनी में पैरासेलिंग, पैरा मोटर्स और जेट स्कूटर जैसी साहसिक गतिविधियों को जल्द शुरू किया जाए। स्थानीय बच्चों को नेचर गाइड के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे एक तरफ इन ट्रैकिंग रूट पर पर्यटकों को फायदा होगा, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माउंटेन साइकिल रैली आयोजित किए जाएं। इसके अलावा टूरिज्म सर्किट रूट योजना को भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने प्रस्तावित फिल्म सिटी के साथ लगते क्षेत्र में एंटरटेनमेंट एरिया भी स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए।

 

source : भास्कर