Home हरियाणा एचपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा : पुख्ता इंतजामों के बीच दी रेवाड़ी के 37...

एचपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा : पुख्ता इंतजामों के बीच दी रेवाड़ी के 37 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

67
0

एचपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा : पुख्ता इंतजामों के बीच दी रेवाड़ी के 37 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

रेवाड़ी, 12 सितम्बर। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य एलायड सर्विसेज के लिए रविवार को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा रेवाड़ी जिला में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के चलते जिला में बने 37 परीक्षा केंद्रों से किसी प्रकार का अप्रिय समाचार नहीं मिला।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के साथ दोनों सत्रों के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और इंतजामों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने परीक्षा सामग्री का ट्रेजरी से केंद्र तक पहुंचने व वापस लौटने की वीडियोग्राफी, सभी केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम, परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सीसीटीवी के पुख्ता प्रबंध किए थे। साथ ही एसडीएम व डीएसपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग स्कवाड भी निरंतर परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रही।  उपायुक्त ने परीक्षा का दूसरा सत्र समाप्त होने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार व

हरियाणा लोक सेवा आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए जिला में परीक्षा केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा की पवित्रता व गरिमा को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम दिन भर सक्रिय रही। उन्होंने विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थियों की बायो मीट्रिक एटेंडेंस, केंद्र पर परीक्षा सामग्री का वितरण, जैमर व सीसीटीवी आदि का स्वयं निरीक्षण भी किया।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान अहीर कॉलेज, सनग्लो स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, जैन पब्लिक स्कूल, केएलपी कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन रविवार को बेहद सतर्क रहा। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव दिन भर लघु सचिवालय में परीक्षा सामग्री वितरण कक्ष में मौजूद रहे। यहां तक कि परीक्षा सामग्री लेकर आने वाले ट्रक को भी सचिवालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खड़ा रखा गया और बाद में इसी ट्रक से सामग्री अपने गंतव्य पर रवाना की गई।