Home हरियाणा जिले के 104413 लाभार्थी उठा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का...

जिले के 104413 लाभार्थी उठा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ

64
0

जिले के 104413 लाभार्थी उठा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ

हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभपात्रों को पूरा लाभ मिल रहा है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर माह 2500 रुपये की राशि बैंकों तथा डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए प्रदेशभर में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना लागू की गई है। जिला में 66 हजार 733 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें बीसी के 30812, एससी के 7294 व जरनल कैटेगरी के 28627 लाभपात्र शामिल हैं।

ये है जिला में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्थिति

विधवा पेंशन योजना के तहत जिले की 24 हजार 465 विधवाओं को प्रति माह 2500 रुपये, दिव्यांग पेंशन के तहत जिले के 4987 दिव्यांगों को प्रति माह 2500 रुपये तथा लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1386 पात्र लोगों को प्रति माह 2500 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।
विभाग के माध्यम से निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना के तहत बच्चे को प्रतिमाह 1600 रुपये की राशि दी जा रही है। जिले में इस योजना का लाभ 6514 निराश्रित बच्चों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे मानसिक दिव्यांग बच्चे जो स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन बच्चों को भी प्रति माह 1900 रुपये की राशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाती है। जिले में इस योजना के तहत फिलहाल 327 बच्चे लाभ ले रहे हैं।

ऑनलाइन करना होता है आवेदन

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदक अटल सेवा केंद्रों, अंत्योदय सरल केंद्र भवन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।