हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत रेवाड़ी जिला में विशेष कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाडावास में एक विशेष कानूनी जागरूता शिविर का आयोजन किया गया। इस कानूनी जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता द्वारा स्कूल के छात्रों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
वर्षा जैन ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम एवं हर नागरिक तक विधिक सेवाओं की जानकारी देना व ज्यादा से ज्यादा लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि कानुनी सहायता के सभी लोग हकदार है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दवारा एक हेल्पलाइन न. 01274-220062 चलाया गया है जिस पर आमजन मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा चलाए जा रहे कानूनी जागरुकता शिविरों की श्रृंखला में गांव पातुहेड़ा, आसलवास, गुजरीवास व चिरहाडा में भी विशेष कानुनी जागरूता शिविरो का आयोजन किया गया।