कोसली क्षेत्र से जुड़े लोगों व दैनिक यात्रियों को एक ओर सौगात मिली है। अब हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन को अनारक्षित किया गया है और रेल यात्रियों के मासिक पास भी जारी किए जाएंगे। सांसद अरविंद शर्मा ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। सांसद ने बताया कि इसके लिए वे लगातार प्रयासरत थे। पहले रेल मंत्री से मिलकर 25 साल पुरानी मांग कोसली में हरियाणा एक्सप्रेस का ठहराव कराया था।
सांसद ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र से जुड़े रेलवे के कई बड़े प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है और जल्द ही लोगों को इसकी सौगात मिलेगी। बताया जा रहा है कि पहले हरियाणा एक्सप्रैस रेलगाडी सिरसा से ही आरक्षित होकर आती थी, अब अनारक्षित होने पर दैनिक रेल यात्रियों को इसका फायदा होगा।
सांसद शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दैनिक रेल यात्री संघ सदस्य व कोसली क्षेत्र के लोगों ने उनसे मुलाकात कर बताया था कि हरियाणा एक्सप्रैस रेलगाडी का ठहराव तो हो गया, लेकिन एक्सप्रैस ट्रेन सिरसा से ही आरक्षित होकर आती है, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मामला सांसद के संज्ञान में आने पर उन्होंने इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति से अवगत कराया। बुधवार को रेलवे की तरफ से इस बारे में बताया गया कि हरियाणा एक्सप्रैस गाड़ी को अनारक्षित कर दिया गया है और अब यात्रियों के मासिक पास भी जारी किए जाएंगे।
सांसद ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कई ट्रेनों के रुटों के विस्तार व नई लाइन बिछाने की मांग रखी, कई प्रोजेक्ट अभी पाइप लाइन में है। साथ ही सांसद ने बताया कि रेलमंत्री के समक्ष फर्रुखनगर से लोहारू(वाया- दादरी तोए, झज्जर, चरखी दादरी) रेलवे कॉरिडोर के सर्वे करने की मांग की है।
जिससे झज्जर से बहादुरगढ़, झज्जर से बिजवासन और झज्जर का फरीदाबाद का सीधा जुड़ाव हो सके। अभी फर्रुखनगर से झज्जर रेलवे लाइन का जुड़ाव न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल मंत्री ने सांसद द्वारा रखी गई मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।