मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बादल बरस सकते हैं।
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। केरल के इडुक्की जिले में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक , तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की स्थिति है। बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान की भी आशंका जताई गई है। बारिश की संभावना को देखते हुए इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की गई हैं।