सरसों की बिजाई के लिए एसएसपी उपयुक्त खाद है क्योंकि इसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस के साथ-साथ 12 प्रतिशत सल्फर भी मौजूद होता है, जो फसल ( तेल ) की गुणवता व पैदावार को बढ़ाता है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए किसान भाईयों को सलाह दी है कि सरसों की बिजाई के समय डीएपी की बजाये एसएसपी खाद का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि चौ.चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की सिफारशों के अनुसार सरसों की फसल को 8 किलो फास्फोरस प्रति एकड़ की आवश्यकता होती है जोकि एक बैग एसएसपी (16% ) प्रति एकड़ डालने से पूरा हो जाता है। डीएपी ( 46% ) के एक बैंग में 23 किलो फास्फोरस होता है जोकि सरसों की लगभग तीन एकड़ बिजाई के लिए पर्याप्त है।
उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि सरसों की बिजाई में हमारे किसान भाई 2 एकड़ में ही एक बैग डीएपी डाल देते हैं। इससे किसान भाईयों का धन अधिक खर्च होता है तथा खाद की मात्रा भी अधिक लगती है जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पडता है । डीसी यशेन्द्र सिंह ने सभी किसान भाईयों को सलाह देते हुए कहा की एक बैग डीएपी का प्रयोग 3 एकड़ सरसों की बिजाई के लिए करें।