एडीसी आशिमा सांगवान ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत डीड के कार्य को तेजी से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में रजिस्ट्री कार्य करने के लिए टीम जाएं उससे पूर्व उस गांव में व्यापक स्तर पर मुनादी कराना सुनिश्चित करें ताकि लाल डोरे की रजिस्ट्री करवाने के लिए लोग आधारकार्ड या पहचान पत्र की कॉपी लेकर निर्धारित समय पर गांव में मौजूद मिलें।
अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान ने राजस्व एवं आपदा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की स्वामित्व योजना से संबंधित वीसी उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के किसी भी नागरिक को यदि नक्शे से संबंधित कोई जानकारी लेनी है तो वह संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में इसकी जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से जुडे हुए सभी अधिकारी पूरी मेहनत के साथ इस कार्य को तेजी से अमली जामा पहनाएं ताकि निर्धारित लक्ष्य में कार्य पूरा किया जा सके।
एडीसी ने वीसी के दौरान एसीएस संजीव कौशल को अवगत कराया कि जिले में 345 गांवों के नक्शो का सर्वे कर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है तथा पांच लम्बित गांवों में कार्य जारी है जिसे शीघ्र ही पूरा करा दिया जाएगा।