उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘आयुष्मान’ कार्ड बनाने के कार्य को अब 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज होता है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत हैं कि हर जरुरतमंद व्यक्ति इस योजना से जुड़ कर इसका लाभ उठा सके। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति या परिवार इस योजना के पात्र हैं और 2011 के आर्थिक सर्वे में जिनका नाम है और अभी तक कार्ड नहीं बनवाया है वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाएं ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है। कोई भी लाभार्थी हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में भर्ती होकर आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से अप्रूव्ड पैकेज पर ईलाज की सुविधा का लाभ उठा सकता है।