खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार, 31 अक्तूबर को प्रात: 7:30 बजे राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें डीसी यशेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें और रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंड़ी दिखाएंगे।
सीटीएम रोहित कुमार ने बताया कि रन फॉर यूनिटी राव तुलाराम स्टेडियम से शुरू होकर पंडित भगवत दयाल शर्मा चौक से होते हुए वापस राव तुलाराम स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी।
इस आयोजन में रेवाड़ी जिला के करीब 200 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।