Home हरियाणा मत्स्य पालन के लिए सरकार दे रही अनुदान

मत्स्य पालन के लिए सरकार दे रही अनुदान

6
0

मत्स्य पालन के लिए सरकार दे रही अनुदान

जिला मत्स्य अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला रेवाड़ी में खारे पानी के गांवों में अच्छी खेती के लिए मत्स्य पालन वरदान सिद्ध हो रहा है।  उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा एक एकड़ जमीन में झींगा मछली पालन कर किसान 4 से 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष कमा सकते है। भारत सरकार व हरियाणा सरकार भी इसके प्रोत्साहन के लिए अनुदान दे रही है।
 

मत्स्य अधिकारी ने बताया कि जिला के गांव फिदेड़ी में इस वर्ष एक मत्स्य किसान ने तीन एकड़ में सफेद झींगा मछली पालन करके 10 लाख रुपये पहले ही वर्ष लाभ अर्जित किया है। सफेद झींगा मछली को विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है जो कि मत्स्य किसान के जोहड़ से ही 650 रुपये प्रति किलोग्राम से 700 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकता है, इसकी बढोतरी की अवधि भी 6 माह तक की है ।
 

मत्स्य विभाग उक्त स्कीम के अंतर्गत इच्छुक किसानों के आवेदन पत्र आमंत्रित करता है । अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान जिला मत्स्य अधिकारी , रेवाड़ी के कार्यालय (15 , कृष्णा नगर , रेवाड़ी) में सम्पर्क कर सकते है ।