Home हरियाणा रेवाड़ी:पांच महीने से टोल कर्मियों को नही मिला वेतन, किया टोल फ्री

रेवाड़ी:पांच महीने से टोल कर्मियों को नही मिला वेतन, किया टोल फ्री

73
0

रेवाड़ी:पांच महीने से टोल कर्मियों को नही मिला वेतन, किया टोल फ्री

टोल कर्मियों को समय पर वेतन ना देने से चर्चाओं में रहने वाले गंगायचा टोल प्लाजा के टोल कर्मी आज सुबह एक बार फिर काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए है । सुबह आठ बजे से टोल बूथ खाली पड़े है और वाहन बीना टोल दिए ही जा रहे है।  रेवाड़ी-रोहतक हाइवे स्थित गंगायचा टोल प्लाजा पर करीबन 76 कर्मचारी है। जिन्हे 5 महीनो से मेहनताना नहीं मिला है । वेतन ना मिलने से परेशान कर्मचारियों ने काम छोड़कर हड़ताल शुरू कर दी ।

 

 

आपको बता दें गंगायचा टोल कर्मचारियों ने समय पर वेतन ना मिलने पर पहले भी कई बार हड़ताल की है और हर बार जल्द पेमेंट जल्द जारी करने का मैनेजमेंट आश्वशन देती रही है । आज एक बार फिर 5 महीनो से वेतन ना मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने टोल बूथ खाली कर दिए । जिसके बाद टोल फ्री हो गया ।

 

 

टोल मैनेजर का कहना है कि कर्मचारियों को वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे है । उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है । जैसे ही कोई आदेश आते है उसपर काम करेंगे ।

 

 

कर्मचारियों का कहना है कि मुश्किल वक्त जब प्रदेश में कही भी टोल चालू नहीं थे उस वक्त टोल पर ड्यूटी की। बावजूद उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही। वहीं दूसरी तरफ टोल प्रबंधक ने कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। इससे पहले कर्मचारियों ने टोल पर खड़े होकर प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना पाकर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। कर्मचारियों को वापस काम पर लौटने के लिए समझाया जा रहा है।