Home हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन

91
0

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन

कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं शुरू की गई है। इन्हीं योजनाओं में से एक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। सरकार की ओर से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण चल रहा है।  डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देत हुए बताया कि इसके अंतर्गत किसान अपनी खेती का पूरा विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं। जिससे समय पर सरकार के द्वारा इन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल के तहत किसानों द्वारा फसल का पंजीकरण का कार्य शुरू किया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है।

 

उन्होंने बताया कि जो किसान पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे 31 दिसंबर तक अपनी रबी की फसलों का ब्यौरा इसमें दर्ज करा सकते हैं।  डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसका उद्देश्य किसानों को फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का सीधे लाभ भी देना है।

उन्होंने कहा कि किसान अब 31 दिसंबर तक फसल का विवरण अपलोड करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर करा सकते हैं। ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है।