Home हरियाणा हरियाणा ई-ऑफिस की दिशा में बढ़ रहा आगे, जानें क्या होंगे फ़ायदे

हरियाणा ई-ऑफिस की दिशा में बढ़ रहा आगे, जानें क्या होंगे फ़ायदे

82
0

हरियाणा ई-ऑफिस की दिशा में बढ़ रहा आगे, जानें क्या होंगे फ़ायदे

डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि ई-ऑफिस मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों को पेपरलैस करने के लिए ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू की हुई है। सभी विभागाध्यक्ष ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही सभी फाइलों की मूवमेंट करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी इस काम को पूरी गंभीरता से लें।

डीसी यशेन्द्र सिंह कहा कि ई-ऑफिस कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य है, इससे कार्यालयों में सभी कार्य पेपरलैस व समयसीमा में होंगे तथा ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से कर्मचारी की जिम्मेवारी भी फिक्स होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के कार्यों में तेजी लाने के लिए शुरू की गई ई-ऑफिस प्रणाली में रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली का प्रयोग करें।

 

उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस एक ऐसी प्रणाली है जिससे कार्य तेजी से पूर्ण होते है और रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहता है।
उन्होंने ई-ऑफिस के कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि डीआईपीआरओ व जिला समाज कल्यण अधिकारी कार्यालय ने जिलाभर में ई-ऑफिस के तहत सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का कार्य ई-ऑफिस पर संतोषजनक नहीं है वे अपने कार्य में शीघ्र सुधार करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर सप्ताह फाइल ई- ऑफिस के माध्यम से आगे बढ़ाएं।

यह है ई-ऑफिस व्यवस्था

ई-ऑफिस व्यवस्था से कोई भी फाइल कंप्यूटर के माध्यम से ही आगे चलती है। इस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी टिप्पणी के साथ इसे आगे बढ़ाता है। इस प्रणाली में फाईल मूवमैंट में तेजी लोने के साथ ही पूर्ण रूप से पारदर्शिता लाना उद्देश्य है।