Home हरियाणा हरियाणा में बिजली कर्मचारियों का ऐलान 22 फरवरी को होगा ब्लैक आउट

हरियाणा में बिजली कर्मचारियों का ऐलान 22 फरवरी को होगा ब्लैक आउट

64
0

हरियाणा में बिजली कर्मचारियों का ऐलान 22 फरवरी को होगा ब्लैक आउट

बिजली निगम एससी कार्यालय के बाहर सरकार व निगम मनेजमैंट के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर रहे बिजली कर्मचारी हैं. जो अपनी लंबित मांगों को लेकर यहां धरना दे रहे हैं. हरियाणा में बिजली निगम के कर्मचारी इस बार अपनी मांग मनवाने के लिए उग्र हो रहे हैं. भिवानी (Bhiwani) एससी कार्यालय पर भिवानी व चरखी दादरी जिलों के कर्मचारियों ने संयुक्त धरना देकर सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी नेताओं ने 22 फ़रवरी को हरियाणा ब्लैक आउट (Black Out) करने का ऐलान करते हुये कर्मचारियों के लिए प्राण न्यौछावर करने तक की बड़ी चेतावनी दी.

 

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उप महासचिव बल्लू बामला ने कहा कि वो अपनी मांगों को लेकर बार-बार धरने प्रदर्शन कर सरकार को चेता रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द उनकी मांगें नहीं मानी तो 22 फरवरी को पूरे प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में हरियाणा ब्लैक आउट हुआ तो सरकार व निगम मैनेजमेंट की ज़िम्मेवारी होगी. इनकी मांग ख़ाली पदों को भरवाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाना, समान काम समान वेतन, पूरानी पेंशन बहाली आदि है.

हरियाणा में बिजली कर्मचारियों का ऐलान 22 फरवरी को होगा ब्लैक आउट

उन्होंने कहा कि वो मांग मनवाने व कर्मचारियों के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने को तैयार हैं. वहीं सर्कल सेक्रेटरी सूरजमल लेघां ने कहा कि 22 को ब्लैक आउट होने से कोई अव्यवस्था हुई तो सरकार ज़िम्मेवार होगी. यूं तो ये मांग कर्मचारियों की सालों पुरानी हैं. पर इस बार बिजली कर्मचारी पहले से कहीं उग्र होने को उतारू हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि इनकी इस चेतावनी व ऐलान पर सरकार क्या एक्शन लेती है. क्या सरकार मांग पूरी करती है या फिर कर्मचारी हड़ताल कर हरियाणा को ब्लैक आउट करते है.