एक युवक ने दहेज में ₹50000 नहीं लाने के कारण अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी जान चली गई.यह मामला पीर कॉलोनी सोहना का बताया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक पीर कॉलोनी सोहना निवासी शमीम ने बताया की उसकी बेटी नाजिया की बड़खल फरीदाबाद निवासी साकिर से 7 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही साकिर नाजिया को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करता रहता था.
हर बार की तरह ही 21 जनवरी को भी साकिर ने नाजिया के साथ मारपीट की जिसकी वजह से नाजिया के सिर में गंभीर चोट लग गई.जिसके बाद वह नाजिया को उसके मायके सोहना छोड़ आया.नाजिया ने दहेज़ के बारे और मारपीट के बारे में अपने परिवार वालो को बताया.जिसके बाद नाजिया के परिजनों ने पंचायत की जिसमे साकिर ने उनसे माफ़ी मांगी और नाजिया को अपने साथ अपने घर पर ले गया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद जाने के बाद साकिर ने दोबारा रुपए की मांग करते हुए नाजिया को पीटा जिसमें उसकी हालत बिगड़ गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद नाजिया के परिजन फरीदाबाद पहुंचे और नाजिया को सोहना सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां उसकी हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.नाजिया के परिजन नाजिया को दूसरे अस्पताल लेकर पहुचते उससे पहले ही नाजिया ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को देते हुए केस दर्ज कराया सोना थाना पुलिस के मुताबिक शमीम की शिकायत पर साकिर उसके पिता सलमू समेत अन्य परिजन भूरा, आयशा, वसीम, सबारा के खिलाफ दहेज हत्या मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.अभी मामले की जांच की जा रही है.