सिंगापुर से हरियाणा अपने प्रेमी से मिलने के लिए एक प्रेमिका हरियाणा पहुंची है.यहाँ पर आकर उन दोनों ने शादी रचा ली. यह कहानी कही और की नही बल्कि कैथल जिले की है.विनोद ने अपनी अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हुए बताया की वह 5 साल पहले नौकरी के काम से सिंगापुर गए थे.जहां पर उसकी फेसबुक पर एंड्रिनो से मुलाकात हुई.जिसके बाद वह लगातार तीन महीने चैटिंग करता रहा,मेसेज करता रहा. फिर दीवाली के दिन मैंने उन्हें डेट पर बुलाया और तब से हमारी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और हम दोनों में प्यार बहुत बढ़ गया.
विनोद ने आगे कहा कि इसके बाद फर्स्ट लॉकडाउन के बाद मैं कैथल आया था इसके बाद में वापस ही नहीं जा पाया उन्होंने भी कई बार सिंगापुर से हरियाणा आने की कोशिश की लेकिन कोरोना वायरस के कारण से विजा अप्रूवल नहीं हो पाया लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद अब एंड्रिनो कैथल आ चुकी है अब हम दोनों ने शादी कर ली है.
एंड्रिनो का कहना है कि उन्होंने सब कुछ स्वीकार कर लिया है. और वो यहां बहुत खुश हूं. क्योंकि यहां उसे सब बहुत प्यार करते हैं. विनोद ने बताया की एंड्रिनो को यहाँ की भाषा, रहन-सहन में काफी दिक्कत होती है. लेकिन विनोद एंड्रिनो के लिए ट्रांसलेटर का काम करता है.