Home हरियाणा घर बैठे प्रतियोगिता में भाग लेकर कमाएं 2 लाख रूपए,पढ़े डिटेल

घर बैठे प्रतियोगिता में भाग लेकर कमाएं 2 लाख रूपए,पढ़े डिटेल

66
0

घर बैठे प्रतियोगिता में भाग लेकर कमाएं 2 लाख रूपए,पढ़े डिटेल

सरकार आपको घर बैठे 2 लाख रूपए कमाने का मौका दे रही है.इसके लिए सरकार ने स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन के हुनर, रचनाशीलता और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ” My vote is my future, power of one vote theme” पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान को लांच किया गया है. इस अभियान में कुल 22 भाषाओं में हिस्सा लिया जा सकता है.

 

सरकार इस अभियान के तहत आपको 2000 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक नकद ईनाम जीतने का मौका दे रही है.इस प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिनमे से 50 प्रतिभागियों को 2-2 हजार के सांत्वना पुरस्कार भी दिएं जाएंगे. राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गीत, क्विज, वीडियो मेकिंग, नारा लेखन और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. प्रतिभागियों को अपने आवेदन ई-मेल आइडी पर भेजने होंगे.

घर बैठे प्रतियोगिता में भाग लेकर कमाएं 2 लाख रूपए,पढ़े डिटेल

तीन श्रेणियां निर्धारित

इस अभियान के तहत तीन श्रेणियां इंस्टिट्यूशनल, प्रोफेशनल एवं एमिच्योर निर्धारित की गई है. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को श्रेणियों के आधार पर नकद पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

  • विडियो मेकिंग में इंस्टिट्यूशनल के लिए पहली पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये, प्रोफेशनल के लिए 50 हजार और एमीच्योर श्रेणी के लिए पहली पुरस्कार राशि 30 हजार रुपये तय की गई है.
  • पोस्टर डिजाइनिंग में इंस्टिट्यूशनल के लिए पहली पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये, प्रोफेशनल के लिए 30 हजार रुपए और एमीच्योर श्रेणी के लिए पहली पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तय की गई है.
  • गीत श्रेणी में इंस्टिट्यूशनल के लिए पहली पुरस्कार राशि 1 लाख रुपये, प्रोफेशनल के लिए 50 हजार रुपए और एमीच्योर श्रेणी के लिए पहली पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तय की गई है. इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं के लिए ईनाम राशि तय की गई है.
  • वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी निर्वाचन जागरूकता से संबंधित उक्त थीम पर अधिकतम एक मिनट का वीडियो बनाकर ई-मेल के माध्यम से सब्जेक्ट लाइन मोबाइल नंबर एवं अपना एड्रेस लिखकर भेज सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को ऑनलाइन कम्प्यूटर पर चुनाव संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर पर OTP से रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक मोबाइल नंबर से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा. प्रत्येक लेवल में 20-20 प्रश्न होंगे. प्रतियोगिता के तीन लेवल होंगे. पहले और दूसरे लेवल में न्यूनतम 7 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर ही प्रतियोगी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकता हैं.