Home हरियाणा सोनीपत में AK-47 समेत  तीन आतंकी गिरफ्तार

सोनीपत में AK-47 समेत  तीन आतंकी गिरफ्तार

63
0

सोनीपत में AK-47 समेत  तीन आतंकी गिरफ्तार

सोनीपत से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है.सोनीपत पोलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है गिरफ्तार किये गए आतंकी खालिस्तान ग्रुप से जुड़े हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए-वन ने जिले के मोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

 

गुप्त सूचना के अनुसार पकड़े गए तीनो आरोपियों खालिस्तान ग्रुप से जुड़े हुए है. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो उनके आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिली है. पकड़े गए आतंकियों के पास में तीन AK-47 पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद किए गए है.

सोनीपत में AK-47 समेत  तीन आतंकी गिरफ्तार

 

गिरफ्तार बदमाश सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान व जतिन उर्फ राजेश सोनीपत के जुआं गांव के हैं. उन्हें हथियार पंजाब के मोहाली व रोपड़ से मिले थे. बताया जा रहा है कि उनकी आतंकवादी संगठनो से बात सोशल मीडिया के जरिये ही होती थी.

 

 

तीनों को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से फंडिंग हो रही थी. सोशल मीडिया के जरिये वे आतंकवादी संगठनों से संपर्क में थे. सोशल मीडिया से ही हत्या करने के लिए इशारा आता था. 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में उधमपुर गांव में अवतार सिंह नाम के शख्स की हत्या की थी.