रेवाड़ी में जिस्म का धंधा अपने पैर पसार रहा है. जिसपर शिकंजा कसने के लिए पिछले कुछ दिनों से रेवाड़ी पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को भी डीएसपी हंसराज के नेतृत्व में डिसेंट स्पा सेंटर पर रेड की गई. जहाँ से पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 5 को काबू किया है. पुलिस का कहना है कि जाँच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड डिसेंट स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देहव्यापार किया जाता है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने बोग्स ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर रेड की. रेड कामयाब हुई तो डीएसपी हंसराज भी मौके पर पहुँचे. पुलिस ने मौके से एक लड़के और 4 लड़कियों काबू किया है. डीएसपी का कहना है कि अभी मामले की जाँच की जा रही है. जो भी इस गंदे धंधे शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस की ये तीसरी रेड है. तीनों ही जगह स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार की पुलिस को शिकायत मिली थी. जैसे-जैसे पुलिस रेड कर रही है वैसे-वैसे पुलिस के पास शिकायतें भी आ रही है. जिन शिकायतों पर पुलिस एक्शन ले रही है.