Home हरियाणा हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें

हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें

64
0

हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें

हरियाणा सरकार के बजट में बस सेवा को बेहतर करने पर भी फोकस होगा। इसके बारे में सोमवार को रोहतक आए प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद्र शर्मा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया की रोडवेज के बेड़े में 1000 सामान्य बसें, 250 मिनी डीलक्स, 150 सुपर डीलक्स और 50 वॉल्वो बसें शामिल होगी। इन बसों की मॉनीटरिंग सीधे चंडीगढ़ मुख्यालय में होगी। रोडवेज के बेड़े में शामिल होने वाली बसें हाईटेक तकनीक पर आधारित होगी। सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगा होगा।

 

 

एक सवाल के जवाब में कहा कि लड़कियों की सुविधा के लिए और बसें चलाने की योजना है,जल्द ही उस पर भी अमल होगा। इन बसों में पैनिक बटन लगा होगा, जिसका कनेक्शन सीधे पुलिस से होगा। पैनिक बटन दबाते ही पुलिस को बस या उसके यात्री के आपात स्थिति में होने की सूचना मिलेगी। बस कहाँ पर मूव कर रही है, इसकी भी लोकेशन पुलिस को मिलेगी।

हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें

एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की परिवहन सेवा और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बजट आने के बाद बसों को खरीदने प्रक्रिया शुरू होगी और टेंडर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मार्च से रोडवेज में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू होगी।