Home हरियाणा दहेज़ के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा, 14 दिन के नवजात बच्चे...

दहेज़ के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा, 14 दिन के नवजात बच्चे को लेकर पिता फरार

63
0

दहेज़ के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा, 14 दिन के नवजात बच्चे को लेकर पिता फरार

दहेज़ के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है इन झगड़ो के बीच में बच्चे पिसते है.ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दहेज़ के कारण पति पत्नी के बीच में चल रहे मन मुटाव के कारण पिता अपने 14 दिन के नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गया.जिसकी शिकायत पीड़ित माँ ने पुलिस को दी.बच्चे और उसके पिता का अभी कोई पता नही चल पाया है.

 

यह मामला पुलिस थाना बराड़ा का है. पीड़ित सपना ने 15 फरवरी को अपने पति और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सपना ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 10 -11 महीने पहले ही उसका विवाह जगता कॉलोनी के उमेश के साथ हुआ था.शादी के बाद से ही उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.यहां तक की उसकी शादीशुदा ननदें भी ताने मारने लगी. इसी बीच सपना गर्भवती हो गई.

दहेज़ के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा, 14 दिन के नवजात बच्चे को लेकर पिता फरार

जिसके बाद में उसकी सास सपना के माता-पिता से कहने लगी की अगर बेटा पैदा हुआ तो उसके बेटे को हमारे पास में छोड़ देना और अपनी बेटी को यहाँ से ले जाना. पीड़िता को 1 जनवरी 2022 में ही उसे अस्पताल में बेटा पैदा हुआ. जिसके तीन-चार दिन बाद ही उसके ससुराल वाले उसे यह बच्चा उसकी ननद को देने के लिए कहने लगे क्योंकि उसकी ननद निसंतान है.जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ में झगड़ा करना शुरू कर दिया.

 

पीड़िता के अनुसार उसने यह बात अपनी पिता को बताई तो वे अगले दिन यहां पहुंच गए. जिस पर उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उनको घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता का पति और सास-ससुर बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गए. उनका अभी तक कोई पता नही चल पाया है. जिसके बाद अपना दुखड़ा लेकर पीड़ित माँ पुलिस की शरण में पहुंची. जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

 

जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 15 फरवरी को ही हम दहेज समेत अन्य धाराओं के तहत आरोपी पिता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. उसकी बहनों और अन्य रश्तिेदारियों में दबिश दे रहे हैं. उसका नंबर भी ट्रेसिंग पर लगाया हुआ है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.