जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रिय राजमार्गो, शहर के सरकुलर रोड सहित अन्य सड़को व चौराहों को लोगों के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीसी जयदीप कुमार ने निर्देश दिए कि एनएचएआई के अधिकारी रेवाड़ी-नारनौल राष्ट्रिय राजमार्ग पर चल रहे सड़क व पुल निर्माण कार्य को ध्यान में रखकर सड़क सुरक्षा के उपायों का पुख्ता इंतजाम करें ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सर्विस लेन का कार्य पूरा किया जाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सड़को पर पीली पट्टी लगवाने के कार्य में तेजी लाएं तथा मार्किट में अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरएसओ को निर्देश दिए कि जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम किए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सड़क सुरक्षा के नियमों के बार जागरूक हो।
एडीसी जयदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए नीति बनाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत उपमंडल स्तर पर स्कूल बसों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट भेजें ताकि जो स्कूल संचालक सुरक्षित वाहन पॉलिसी नियमों की पालना नहीं करते है उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल संचालक सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करें।