हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव ने मौसम वैज्ञानियों की भी चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार एक के बाद कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं. ऐसा ही एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मंगलवार रात से एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48-72 घंटे में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश तथा कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि प्रबल संभावनाएं बन रही है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होने और अनेक स्थानो पर अंधड़ आंधी चलने की भी संभावना है. इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने प्रभावित इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
कृषि विज्ञान केंद्र रोहतक के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद एहतशाम ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं. रोहतक व इसके आसपास के क्षेत्रों समेत उत्तर व दक्षिण हरियाणा में पांच मार्च की सुबह साढ़े आठ बजे तक मौसम में बदलाव रहेगा. इसकी वजह है राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव.
हरियाणा के उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में 2 मार्च रात्रि व 3 मार्च को हवा व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होगी.इसलिए किसानों को यह सलाह दी गई है कि अभी किसान फसलों में पानी न दे.सिंचाई का उचित समय 5 मार्च के बाद में है.इसके साथ ही किसानो को फसल न काटने की भी सलाह दी गई है.