हरियाणा बजट सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने रेवाडी शहर में पीने के पानी की समस्या के बारे में प्रश्न किया कि आखिरकार रेवाडी में बीते कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या क्यों हो रही है और सरकार पानी की समस्या के समाधान के लिए क्या कर रही है। विधायक चिरंजीव राव ने सदन में कहा रेवाडी शहर में एक दिन छोडकर एक दिन पीने का पानी आ रहा है जबकि अभी तो गर्मी की शुरूवात है। इस वर्ष नही बीते कई वर्षों से यही हाल है।
रेवाडी शहर की आबादी पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढी है अब लगभग ढाई लाख आबादी रेवाडी शहर की हो चुकी है। जबकि वाटर स्टोर करने की क्षमता नही बढ पाई है। गांव कालका में पांच वाटर टैंक तो लिसाना में दो वाटर टैंक है जिनमें पानी स्टोर करके रखा जाता है। कम से कम तीन वाटर टैंक और बनाने की आवश्यकता है। लेकिन लंबे समय से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ है।
5 वर्ष पहले सरकार द्वारा 50 करोड रूपये मंजूर किए गए थे वाटर टैंक बनवाने के लिए लेकिन पिछले 5 वर्षो से खाना पूर्ति के लिए प्रशासन की तरफ से कुछ पंचायतों की जमीन देखी भी गई है लेकिन कार्य शुरू नही किया गया है। विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा रटा रटाया वही जवाब दिया जाता है कि जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा। विधायक ने मांग करी है कि सरकार द्वारा जल्द से जमीन लेकर वाटर टैंक का कार्य शुरू करवाना चाहिए।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा आबादी के हिसाब से बुस्टिंग स्टेशन भी बढने चाहिए काफी समय से मात्र 20 बुस्टिंग स्टेशन ही रेवाडी में हैं। कांग्रेस के शासनकाल में नहरी पानी का शेडयूल महीने में 24 दिन का था। उसके बाद नहरी पानी का शेडयूल 16-16 दिन का हुआ जबकि अब तो पिछले डेढ साल से 16 दिन नहर में पानी अता है और 24 से 28 दिन बंद रहता है तो फिर पानी की पूर्ति कैसे होगी।
पीने के पानी की इतनी भारी किल्लत है कि लोगों को अपनी जेब से पानी के टैंकर मंगाने पडते हैं। गौरतलब है कि गत 2 मार्च से बजट सत्र शुरू हुआ था और विधायक चिरंजीव राव ने इस दौरान रेवाडी सहित प्रदेश भर के विभिन्न मुद्दों को बडे जोर-शोर से उठाया है जोकि काबीले तारीफ है और लोगों द्वारा भी विधायक चिरंजीव राव की प्रशंसा की जा रही है।