रेवाड़ी के आस्था कुंज की स्पेशलाइज्ड एडॉप्शन संस्था में रह रही 6 माह की बच्ची भूमि को पंजाब के खरार निवासी दंपत्ति भारपूर मोहिन्द्र व मनप्रीत कौर ने गोद लिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण वर्षा जैन ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव की उपस्थिति में बच्ची को दंपत्ति को सौंपते हुए बच्ची का अच्छी तरह से पालन-पोषण व शिक्षित करने का आह्वïन किया। उन्होंने कहा कि दंपत्ति के इस फैसले से बच्ची को माता-पिता व दंपत्ति को प्यारी सी बच्ची मिली है।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, सीडब्ल्यूसी चैयरपर्सन कुसुमलता, संरक्षण अधिकारी करूणा यादव, डा. सलीम खान, धर्मवीर दहिया, अमित कुमार उपस्थित रहे।