Home पुलिस इलेक्ट्रीशियन  की दुकान से चोरी करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

इलेक्ट्रीशियन  की दुकान से चोरी करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

66
0

इलेक्ट्रीशियन  की दुकान से चोरी करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

बावल थाना पुलिस ने जयसिंहपुर खेडा गांव में इलेक्ट्रीशियन की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अलवर जिले के इन्द्रा कॉलोनी साझापुर निवासी अख्तरुल व नजरुल, जयपुर के काली का भट्ठा वार्ड नंबर 55 निवासी मोहम्मद रुबेल, बरदास कॉलोनी पावटा निवासी मोहम्मद रमजान, लाल बास 60 फूट रोड निवासी मिजनुरु तथा सैद कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलील के रूप में हुई है।

 

जानकारी देते हुए जांचकर्ता थाना बावल के एएसआई महिपाल ने बताया की 24 जनवरी को जगदीश प्रसाद निवासी जयसिंहपुर खेड़ा ने शिकायत दी थी की मेरे मकान के सामने सड़क पर मैने अपनी एक इलेक्ट्रीशियन की दुकान की हुई है। जिस पर मैंने एक मिस्त्री मोनू पुत्र मदनलाल निवासी जयसिंहपुर खेड़ा मेरे गांव के लड़के को भी लगाया हुआ है। हम दोनो बिजली का काम व मोटर रिपेयरिंग वाइंडिंग का काम करते है। दिनांक 23.01.2022 को सांय मै अपनी दुकान को बंद करके तथा ताला लगाकर अपने घर चला गया था। फिर रात्री करीब 1.30/2.00 बजे मेरे मकान के गेट पर मेरे पडोसी राकेश ने मेरा गेट खटखटाया व बोला कि मुझे लगता है कि आपकी दुकान से सामान चोरी हो गया। मै घर से बाहर आया तथा राकेश के साथ गया तो सड़क के किनारे मेरी दुकान से थोडी दुर एक प्लास्टिक का  कट्टा पड़ा मिला जिसमे हमारी चाबी पाने(टुल) तथा कुछ पुरानी तारे व नट-बोल्ट वगैरा व कुछ बिजली का नया सामान भरा था। मैने सामान को पहचान लिय़ा। वह सामान मेरी दुकान का था।

इलेक्ट्रीशियन  की दुकान से चोरी करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

फिर जब हम उस कट्टे के पास खड़े थे तो एन. एच. 48 जयपुर दिल्ली रोड़ की तरफ से आवाज आई की अख्तर जल्दी गाड़ी स्टार्ट कर दौड़कर आ उसी समय वहां पर एक गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। हम उधर ही दौडे तो उस गाड़ी में कई लड़के चढते दिखाई दिये। फिर मैने और मेरे मिस्त्री सोनू ने मेरी दुकान पर पहुंचकर चेक किया तो दुकान का ताला टूटा पड़ा मिला तथा बाहर लगे CCTV कैमरो का रुख उपर की ओर किया हुआ मिला तथा दुकान के अन्दर सामान को चेक किया तो मरम्मत के लिए आई हुई तीन चक्की की मोटर, दो पानी की मोटर, एक सबमर्सिबल मोटर तथा पुराना लोहा का स्क्रेप तथा तीन बंडल PVC तार मेरे इन्वर्टर की DURATECH कम्पनी की बड़ी बैटरी तथा पुरानी वायर के टुकडे करीब 8-10 किलो तथा गनमेटल मोटर के बुस, नए तथा छोटे मोटे चाबी टुल वगैरा व नए नट-बोल्ट दुकान से गायब मिले। वे लोग रात्री के समय ताला तोड़कर मेरी दुकान से उपरोक्त सामान चोरी कर ले गए है।

 

पुलिस ने जगदीश की शिकायत पर मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त 6 आरोपियों को साझापुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया महिंद्रा लोडिंग टेम्पो, चोरी किए गए तीन चक्की की मोटर, दो पानी की मोटर, एक सबमर्सिबल मोटर, एक ट्यूबलर बैटरी, लोहे के टूल्स तथा लोहे का स्क्रैप बरामद कर लिया है।

 

पूछताछ में सामने आया की आरोपी रुबेल कबाड़ी का काम करता है, तथा दिन के समय कबाड/स्क्रैप खरीदने के बहाने दुकान में रखा सामान देखकर गया था। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर रात में दुकान से सामान चोरी किया। इसमें आरोपी अख्तरुल व नजरुल की कबाड़ी की दुकान है तथा बाकि सभी फेरी लगा कर कबाड़/स्क्रैप बीनने व खरीदने का काम करते है। आरोपी अख्तरुल के पास महिंद्रा लोडिंग टेम्पो है जिसे वारदात में प्रयोग किया गया था।